डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल

चमोली : नंदानगर (घाट) के भेंटी क्षेत्र के ग्रामीणों ने घाट-भेंटी सड़क पर पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग की ओर से किये डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाये हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से डामरीकरण कार्य की जांच कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
बता दें, नंदानगर के फाली, सैंती, लांखी, भटियाणा, बांजबगड़, भेंटी और उस्तोली गांवों को यातयात सुविधा से जोड़ने वाली घाट-भेंटी सड़क पर पीएमजीएसवाई की ओर से किये जा रहे सुधारीकरण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिये हैं। भेंटी के ग्राम प्रधान सूरी कठैत और लक्ष्मण रावत का कहना है कि यहां विभाग ने सुधारीकरण के नाम पर सड़क का डामरीकरण किया गया। लेकिन वाहनों की आवाजाही से उखड़ने लगा है। जिससे सड़क एक बार फिर खस्ताहाल हो गई है। जिसे लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत के बाद भी वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने निर्माणदायी संस्था पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए प्रशासन से डामरीकरण कार्य की जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है।
घाट-भेंटी सड़क पर नमी वाले स्थानों पर तापमान न मिलने से डामर उखने की शिकायतें मिली थी। जिस पर यहां डामरीकरण का कार्य रोक दिया गया था। वर्तमान में यहां सड़क पर अन्य सुधारीकरण कार्य किये जा रहे हैं। मार्च माह में तापमान बढने के बाद यहां नमी वाले स्थानों पर डामरीकरण कार्य करवाया जाएगा।
सचिन कुमार, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई, कर्णप्रयाग।