ग्रामीणों ने दुर्मीताल पुनर्निमाण व समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई

चमोली : दशोली ब्लाॅक के निजमूला घाटी के ग्रामीणों ने काबिना मंत्री सतपाल महाराज से घाटी में पर्यटन विकास के लिये दुर्मीताल का पुर्ननिर्माण करने के साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान ईराणी मोहन नेगी ने कहा कि वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री की ओर से दुर्मीताल के पुर्ननिर्माण की घोषणा की थी। लेकिन उसके बाद से मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है। वहीं उन्होंने निजमूला-ईराणी-पाणा सड़क पर वर्ष 2019 से निर्माणाधीन पुल का निर्माण करवाने, लार्ड कर्जन रोड़ पर पर्यटक आवास गृह की स्थापना करने, सप्तकुंड व देवांगन को पर्यटन मानचित्र में अंकित करने व घाटी के ईराणी व पाणा पर्यटन ग्राम घोषित करने की मांग की है।