गांव के शीर्ष पर जल संग्रहण टैंक निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

चमोली : गोपेश्वर के गंगोलगांव वार्ड के ग्रामीणों ने जल संस्थान की ओर से आवासीय बस्ती के शीर्ष में पेयजल टैंक बनाने का विरोध किया है। उन्होंने मामले में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर टैंक निर्माण प्रक्रिया रोकने की मांग उठाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि जल संस्थान की ओर से गांव के शीर्ष पर पूर्व से ही हजारों केएल के छह टैंक पूर्व से बनाये गये हैं। जिनसे बारिश के दौरान ओवर फ्लो होने पर पानी बस्ती के आवासीय भवनों और खेतों से बहता रहता है। वहीं अत्याधिक जल संग्रहण से इनके क्षतिग्रस्त होने से यहां दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। ऐसे में विभाग की ओर से पुनः यहां जल संग्रहण टैंक निर्माण की योजना प्रस्तावित की गई है। ऐसे में गांव की सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों की ओर से टैंक निर्माण अन्यत्र करवाये जाने की मांग की है।
इस मौके पर दर्शन लाल, त्रिलोक सिंह, प्रकाश राण, पूजा, अरविंद, भरत सिंह, सुशीला देवी, मनोज रावत, दयाल सिंह आदि मौजूद थे।