गांव के समीप नदी तट पर खनन का ग्रामीणों ने किया विरोध

चमोली : जिले के जिलासू के ग्रामीणों ने गांव के समीप अलकनंदा तट पर खनन व चुगान की अनुमति दिये जाने का विरोध किया है। ग्रामीणों ने मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर भूमि आवंटन की जारी प्रक्रिया रोकने की मांग की है। उन्होंने मांग पर कार्रवाई न किये जाने पर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है।
ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह, उप प्रधान अशोक कुमार, युमंद अध्यक्ष अजय कुमार, मुरारीलाल, अशोक मैठाणी व महिला मंगल दल अध्यक्ष देवकी देवी का कहना है कि गांव के 100 मीटर की दूरी पर प्रशासन बीते वर्ष से खनन और चुगान के लिये भूमि आवंटित कर रहा है। यहां बीते वर्षों में हुए खनन और चुगान से नदी तट का तल नदी से नीचे चला गया है। ऐसे में गांव में आवास कर रहे 150 परिवारों को नदी का जल स्तर बढने पर खतरा बना रहता है।