पुल निर्माण में हो रही देरी पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

चमोली : निजमूला घाटी के ईराणी और पाणा गांव के ग्रामीणों ने निजमूला-ईराणी-पाणा सड़क प्रस्तावित झींझी पुल के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की है। ग्रामीणों जिला प्रशासन से पुल निर्माण कार्य शुरु करने की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने 27 नवम्बर तक पुल निर्माण कार्य शुरु न होने पर अनशन शुरु कर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दें, ईराणी-पाणा सड़क पर झींझी गांव के पास वर्ष 2019 में मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से तीन साल में पुल का महज पांच फीसदी कार्य हो सका है। क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय सिंह नेगी ने कहा कि पुल निर्माण में अनावश्यक देरी की जा रही है। ग्रामीणों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए करीब 10 किमी पैदल चलना पड़ रहा है।