पुल निर्माण की मांग पर ग्रामीणों का अनशन जारी

चमोली : निजमुला घाटी के ईराणी, पाणा और भनाली के ग्रामीणों ने निजमुला-ईराणी-पाणा सड़क पर झींझी गदेरे में पुल निर्माण की मांग को लेकर क्रमिक अनशन जारी रहा। ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य शुरु होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय सिंह नेगी का कहना है कि वर्ष 2019 से निर्माणाधीन पुल के निर्माण को लेकर पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों वर्तमान तक दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। हर वर्ष यहां विभाग की ओर से गदेरे के तल पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है। जो बारिश होने पर बह जाती है। जिससे जहां ग्रामीणों को दिक्कतें झेलनी पड़ती है। वहीं सरकारी धन का भी नुकसान हो रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने स्थाई पुल निर्माण कार्य शुरु होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। इस मौके पर ममंद अध्यक्ष रामेश्वरी देवी, बैशाख सिंह, होरी लाल, मनोज राम, नरेंद्र सिंह,अवतार सिंह, प्रेम सिंह, कविता कठैत, मंजू देवी आदि मौजूद थे।