वाहनों में छेड़छाड़ करने व चोरी करने वाले युवक को ग्रामीणों ने दबोचा

थराली : ब्लाॅक के रतगांव में वाहनों से छेड़छाड़ करने और घरों व दुकानों में चोरी करने वाले एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को राजस्व पुलिस को सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बीते लंबे समय से अज्ञात लोगों की ओर से दुकानों व घरों में चोरी करने के साथ ही वाहनों के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी। जिससे परेशान ग्रामीणों ने रात्रि के समय स्वयं चैकीदारी की योजना बनाई। जिससे चलते शुक्रवार की रात्रि ग्रामीणों ने गांव बृजेन्द्र सिंह उर्फ अंकू को वाहनों के साथ छेड़छाड़ करते हुए दबोच लिया। जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गये।
जिसके बाद ग्राम प्रधान महिपाल सिंह, उपप्रधान दयाल सिंह, क्षेपंस दिलीप सिंह, सरपंच हरीराम, मनोज सिंह व बृजमोहन आर्य ने शनिवार को मामले की लिखित शिकातय के साथ ही बृजेन्द्र को थराली में राजस्व पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने मामले में सकारात्मक कार्रवाई न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।