मवेशियों को चराते ग्रामीण की हुई मौत

- एसडीआरएफ ने व्यक्ति के लापता होने की सूचना पर चलाया सर्च अभियान।
- अस्पताल में चिकित्सकों ने ग्रामीण को मृत किया घोषित।
नैनीताल : जिले के छडा गांव में मवेशियों को चराते हुए एक ग्रामीण की मौत हो गयी है। एसडीआरएफ की ओर से ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाया गया, जंहा परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीआरएफ की टीम को जंगल में मवेशियों को चराने गए छड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय शिव सिंह, पुत्र पान सिंह के लापता होने की सूचना दी गयी। जिस पर एसडीआरएफ की टीम उपनिरीक्षक राजेश जोशी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए जंहा टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान लगभग 2 किमी पैदल चलने के बाद उक्त व्यक्ति को अचेतावस्था में ढूंढ निकाला। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ स्ट्रैचर के माध्यम से उक्त व्यक्ति को दुर्गम मार्ग से होते हुए अस्पताल भिजवाया गया। जंहा चिकित्सकों द्वारा परीक्षण के दौरान उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।
रेस्क्यू टीम में आरक्षी सूरज सिंह, बालम सिंह, दीपचंद सती व अमर वर्मा आदि मौजूद थे।