किरायेदार और मजदूरों का सत्यापन जरूरी, पुलिस ने अभियान किया शुरू

गोपेश्वर : नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को करने के लिये थाना पुलिस की ओर से सत्यापन को लेकर जागरूकता अभियान के बाद मंगलवार से सत्यापन अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसे लेकर सोमवार को थाना पुलिस की ओर से नगर के विभिन्न हिस्सों में अभियान भवन व दुकान स्वामियों से मुलाकात कर किरायेदारों और दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन करने के लिये जागरूक किया।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र रौतेला ने बताया कि नगर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सत्यापन अभियान विभिन्न चरणों में चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर में इन दिनों में सत्यापन किया जा रहा है।