बदरीनाथ हाईवे पर दो घण्टे बंद रहेगी वाहनों को आवाजाही

गोपेश्वर : बदरीनाथ हाईवे पर चमोली में चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर किये जा रहे चौड़ीकरण कार्य को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली-नंदप्रयाग के बीच स्थान बाजपुर में सड़क मार्ग का कार्य गतिमान होने के कारण प्रातः 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक यातायात हेतु बन्द किया गया है। इस दौरान वाहनों की आवाजाही नन्दप्रयाग-कोठियालसैंण सड़क मार्ग से डायवर्ट किया गया है।