पत्थर की चपेट में आया वाहन, बालबाल बचे तीर्थयात्री

चमोली : बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मार्ग पर खचडू नाले के पास पहाड़ी से सरके कुछ बोल्डरों ने वहां से गुजरती एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस कार में दिल्ली से आया परिवार सवार था जो बद्रीनाथ यात्रा कर लौट रहा था। उसी समय थानाध्यक्ष गोविंदघाट नरेंद्र सिंह, उप निरिक्षक अजीत डबराल व अन्य पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह न कर गाड़ी के पास पहुंचकर सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला तथा वहाँ से गुजर रहे बाइकर्स की सहायता से गाड़ी को धक्का देकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।