खाई में गिरा वाहन, एक की मौत, दो घायल

- एसडीआरएफ ने चलाया रेस्कयू अभियान, घायलों को भेजा चिकित्सालय
उत्तरकाशी : जिले के संगम चट्टी के समीप हुई वाहन दुर्घटना में वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी की मौत हो गयी है। जब दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्कयू अभियान चलाकर घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्साल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी शंकरानन्द भट्ट अपने दो सहयोगी कर्मचारियों हर्ष मणिनाथ और लाल सिंह महर के साथ कोट बंगला से संगम चट्टी की ओर जा रहे थे। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिससे शंकरानन्द भट्ट कि जहां मौके पर ही जहां मौत हो गई। वही हर्ष मणिनाथ और लाल सिंह दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।