खाई मे गिरा वाहन, एक की मौत

- एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को निकाला
नई टिहरी: जिले में घुत्तू के समीप हुई वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई हैै। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मृतक के शव को रेस्क्यू कर पुलिस को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार सुबह घनसाली पुलिस की ओर से एसडीआरएफ कंट्रोल रुम को घत्तू के समीप वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना दी गई। जिस पर एसडीआरएफ के आरक्षी यशवंत सिंह के नेतृत्व में टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर सौ मीटर गहरी खाई में पहुंच कर वाहन में सवार पूरण सिंह तोपाल, (45) पुत्र थेपड़ सिंह तोपाल निवासी देवट, टिहरी गढ़वाल को मृत अवस्था में रेस्क्यू कर पुलिस का सौंपा। पुलिस की ओर से मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। रेस्क्यू टीम में आरक्षी विनोद रावत,. सूरज चंदौला और सूर सिंह शामिल थे।