वाहन दुर्घटनाग्रस्त एसबीआरएस ने घायलों को किया रेस्क्यू

- एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से चिकित्सालय में कराया भर्ती
उत्तरकाशी : जिले के बड़कोट में कुथनोर पूल के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना के दौरान वाहन में सवार 2 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने दोनों घायलों को सकुशल रेस्क्यू कर बड़कोट चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को किरसाली से बड़कोट की और जाते हुए कुथनोर पूल के पास वाहन अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिर गया। जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की बड़कोट पोस्ट से एसआई निरंजन बड़थ्वाल रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां टीम ने खाई में उतरकर यमुना नदी के किनारे से वाहन में सवार देवेंद्र (चालक) व सतीश को घायल अवस्थाा में निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से बड़कोट चिकित्सालय में भर्ती कराया। दोनोंं घायल स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं।