शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा के लिये रवाना हुई माँ गंगा की उत्सव डोली

गंगोत्री: राज्य के चारधामों में विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट बुद्धवार अन्नकूट के पावन पर्व पर पूजा-अर्चना के बाद विधि विधान से शीतकाल के लिये बंद कर दिये गये हैं। बुधवार को अन्नकूट पूजा के बाद यहां अपराह्न 12 बजकर 1 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के कपाट बंद किये गये। जिसके बाद माँ गंगा की उत्सव डोली सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा के लिये रवाना हो गई है। मां गंगा की उत्सव डोली बुधवार को मां चंडी देवी मंदिर मार्कण्डेय पुरी में रात्रि विश्राम के बाद वीरवार को मुखबा गांव पहुंचेगी। जहां आगामी वर्ष की यात्रा शुरु होने तक माँ गंगा की पूजा-अर्चना की जाएगी। जानकारी के अनुसार इस वर्ष पूरे यात्राकाल में यहां 6 लाख 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माँ गंगा के दर्शन किये। इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चैहान, गंगोत्री मंदिर समिति के रावल हरीश सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल आदि मौजूद थे।