पिंडर नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

कर्णप्रयाग: ब्लाॅक में पिंडर नदी में में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जिसे एसडीआरएफ की टीम ने नदी से निकालकर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस की ओर से मृतक की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार शनिवार 112 टोल फ्री नम्बर पर कनखुल बैंड के नीचे नदी में शव के तैरने की सूचना दी गई। जिस पर कर्णप्रयाग थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां एसडीआरएफ की टीम ने मृतक के शव को नदी से निकाला कर स्थानीय पुलिस को सौंपा। पुलिस के अनुसार शव 10 दिन पुराना है। पुलिस की ओर से शव को उप जिला चिकित्सालय की शव गृह में रखकर क्षेत्र के थाना व चैकियों को सूचित कर मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।