गौशाला में सड़ी गली हालत में मिला अज्ञात शव, मचा हड़कंप

जोशीमठ: नगर की औली सड़क पर शनिवार को आईटीबीपी गेट के समीप पुरानी गौशाला में एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़ी गली हालत में मिला है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को शाम के समय घटना स्थल के पास खेतों में काम कर रही महिला ने गौशाला में शव होने की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने बताया की शव बुरी तरह से खराब हो चुका है। जिससे चेहरा खराब होने से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस की ओर से मृतक की शिनाख्त के लिये आसपास और नगर क्षेत्र में पूछताछ शुरु कर दी है।