नदी में मिला अज्ञात शव, पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी

- एसडीआरएफ ने शव किया रेस्कयू, पुलिस को सौंपा
चम्पावत : जिले के टनकपुर की काली नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्कयू कर लिया है। पुलिस की ओर से मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को थाना टनकपुर को ठुलीगाड़ के समीप काली नदी में एक शव के दिखाई देने की सूचना मिली। जिस पर थाना पुलिस ने शव को रेस्कयू करने के लिये एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया। जिस पर एसडीआरएफ की टनकपुर पोस्ट से हेड कांस्टेब प्रवेश नगरकोटी ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग करते हुए नदी किनारे पत्थरों में फंसे अज्ञात पुरुष के शव को निकाल सिविल पुलिस के सुपर्द किया। सिविल पुलिस द्वारा उक्त शव के शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।