पूर्व सीएम को पद्म विभूषण देने पर उक्रांद जताई आपत्ति

चमोली : सपा के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को पद्म विभूषण पुरस्कार देने के केंद्र सरकार के निर्णय पर उक्रांद ने आपत्ति दर्ज की है। दल के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य सरकार से भी मामले में केंद्र के सम्मुख आपत्ति दर्ज करने की मांग की है।
उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सिंह सजवाण ने मामले में आपत्ति जताते हुए कहा है कि मोदी सरकार द्वारा हमारे राज्य आंदोलनकारियों की हत्या के आरोपी व्यक्ति को देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित करना हमारे आंदोलनकारियों व देवभूमि की जनता के साथ विश्वासघात है। अगर सच में धामी सरकार को आंदोलनकारियों के सम्मान की फिक्र है तो उन्हें केंद्र सरकार के सामने आपत्ति दर्ज करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स द्वारा जाति सूचक नारे लगाए जाना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।