स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, मुकदमा हुआ दर्ज

कर्णप्रयाग : कोतवाली कर्णप्रयाग की ओर से गौचर बैरियर पर चैकिंग के दौरान दो यूवकों को 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुुुलिस की ओर से अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर सुसंगत धाराओं में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ी पूछताछ में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आगे भी कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्तों को वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
अभियुक्त :
1. विवेक कंडारी उर्फ बिट्टू पुत्र ताजमहल सिंह कंडारी, निवासी-ग्राम-दुआ, पोस्ट-गौचर, थाना कर्णप्रयाग, जिला-चमोली, उम्र-28 वर्ष।
2. आलोक थपलियाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद थपलियाल, निवासी-वार्ड नंबर 7 निकट द्रोणागिरी होटल, गौचर, थाना कर्णप्रयाग, जिला-चमोली, उम्र-28 वर्ष।