वाहन दुर्घटना में 1 की मौत

चमोली: पोखरी डिग्री कॉलेज के पास एक अल्टो कार रोड से करीब 500 मीटर नीचे गिर गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन में बैठे यशवंत सिंह (37) पुत्र कनक सिंह निवासी, नंदन सिंह (62) पुत्र गब्बर सिंह राणा और मनोज जोशी (37) पुत्र पितांबर जोशी को पोखरी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान मनोज जोशी की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टा दुर्घटना वाहन के अनियंत्रित होने से हुई प्रतीत हो रही है।