एटीएम से धनराशि गबन के दो और आरोपी गिरफ्तार

चमोली : जिले के विभिन्न एटीएम से एक करोड़ से अधिक की धनराशि का गमन करने के मामले में चमोली पुलिस में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस की ओर से 3 अप्रैल को दर्ज हुई शिकायत के बाद तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में पुलिस की ओर से दो आरोपियों की ओर से गमल की धनराशि से कराए की गई 13 लाख की लागत के दो वाहन सीज किए गए है। पुलिस जाँच में पंकज कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी ग्वालदम जिला चमोली व अभिषेक पुत्र राम चन्द्र निवासी ग्राम व पो० सिमली की संलिप्तता पाए जाने के बाद पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से गबन की धनराशि बरामद नहीं की जा सके।