वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

- ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर सुरक्षा उपाय न होने को मान रहे दुर्घटना का कारण।
नई टिहरी : जिले की नगुन- सुवाखोली सड़क पर गैर गांव के समीप एक वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है। सूचना मिलने के बाद रविवार की सुबह राजस्व पुलिस ने दो लोगों के शव बरामद कर लिए हैं।
राजस्व उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि स्कार्पियो वाहन सम्भवतः रात को गिरा है। दुर्घटना में मृत मिले लोगों की पहचान अखिल बिष्ट (28) पुत्र सुरेश बिष्ट ग्राम मांगली सेरा बरसाली, तहसील डुंडा उत्तरकाशी और अंकित रावत (25) पुत्र बलबीर सिह रावत नावासी बंसुगा तहसील भटवाड़ी उत्तरकाशी के रूप में कई गयी है। ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के अभाव को दुर्घटना का कारण मान रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार उक्त स्थान पर हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग से यहां सुरक्षा उपाय करने की मांग की गई लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।