खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत

- एसडीआरएफ की रेस्कयू टीम ने खाई में उतरकर घायल और मृतक के शव को किया रेस्कयू।
देहरादून : गजा-देवप्रयाग सड़क पर एक ट्रक दुर्घटनागस्त हो गया है। दुर्घटना में ट्रक में सवार चालक की मौत हो गयी है। जबकि एक अन्य घायल हो गया है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घायल और मृतक के शव को रेस्कयू किया। जिसके बाद घायल को 108 के माध्यम से सीएचसी देवप्रयाग में भर्ती कराया गया। जबकि मृतक का शव पुलिस को सौप दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को गजा से टिहरी जा रहा ट्रक निगेर के पास अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे दुर्घटना में हरि ओम (24) पुत्र अज्ञात, निवासी ग्राम बागी, भागीरथीपुरम, टिहरी (चालक) की मौत हो गयी। जबकि रमेश (28) पुत्र अज्ञात निवासी ढूंगीधार बौराड़ी, नई टिहरी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ को व्यासी पोस्ट की टीम गहरी खाई में उतरकर घायल और मृतक के शव को रेस्कयू कर घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया वंही मृतक के शव को पुलिस को सौंप दिया है।