कोषागार अधिकारियों ने पेंशनर्स को साइबर ठगी को लेकर किया जागरुक

गोपेश्वर: जिला कोषागार की ओर से पेंशनर्स एशोसिएशन की बैठक आयोजित कर साइबर ठगी को पेंशनर्स को जागरुक किया। बैठक में प्रभारी मुख्य कोषाधिकारी दीपिका चैहान ने साइबर ठगों द्वारा पेंशनरों को किये जा रहे फर्जी कॉल्स से सावधान रहने के विषय में जानकारी की। बताया कि वर्तमान में इस प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं कि साइबर ठगों द्वारा स्वयं को कोषागार कर्मी बताकर जीवित प्रमाण पत्र अपडेट करने हेतु फोन कॉल से पेंशनरों की डिटेल मांगी जा रही है। जबकि जीवित प्रमाण पत्र अपडेट करने हेतु कोषागार अथवा उपकोषागार के किसी भी कर्मचारी अधिकारी द्वारा पेंशनरों को फोन कॉल कर ओटीपी अथवा बैंक खाते सम्बन्धी कोई जानकारी नहीं ली जाती है। उन्होंने सभी पेंशनरों से को इस प्रकार के फोन कॉल्स आने पर किसी भी प्रकार की सूचना साझा न करें एवं फर्जी फोन कॉल की सूचना तुरन्त नजदीकी कोषागार व उपकोषागार एवं साइबर थाने को दें। जिससे साइबर ठगी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
इस मौके पर पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद ममगांई, सचिव शिव सिंह नेगी, गिरीश लाल आर्य, लीला राम गोरखा, लक्ष्मण सिंह रावत, जयन्ती प्रसाद जोशी, पुष्कर बैछवाल, पृथ्वीपाल सिंह रावत, विक्रम सिंह नेगी और ज्वाला प्रसाद कंडारी मौजूद थे।