बद्रीनाथ हाईवे पर चमोली चाडे पर फंसा ट्राला, हाइवे पर लगा जाम

चमोली : बद्रीनाथ हाइवे पर चमोली चाडे पर एक ट्राला फंसने से हाइवे के दोनों ओर जाम लग गया है। जाम में बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चे और कार्यालय जा रहे कर्मचारी भी जाम में फंस गए हैं। लोगों की ओर से धक्का मारकर ट्राले को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन यँहा हाइवे के संकरे और चढाई पर ट्राले के फंसे होने से दिक्कतें आ रही हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के निर्देश पर एनएचएआईडीसीएल की मशीन से ट्राले को हटा कर यातायात सुचारू किया गया।