जन प्रतिनिधियों को दिया प्रशिक्षण

चमोली : पंचायती राज विभाग और रुद्रा रिसर्च एवं डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से नारायणबगड़ ब्लाक में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया है। 28 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक आयोजित शिविर में पंचायत प्रतिनिधियो को पंचायती राज विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। रुद्रा रिसर्च एवं डेवलपमेंट फाउंडेशन के सचिव डीपी सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण में नारायणबगड़, चोपता, जाट पाटियों, भगोती, हरमनी, असेड सही सभी न्याय पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी की ओर से किया गया। शिविर में गिरीश नौटियाल, हरेंद्र नेगी, देवचंद्र, वीरेंद्र सिंह ने जन प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया।