दुखद : पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, तीन बच्चों की दर्दनाक मौत

- दुर्घटना के 2 घन्टे बाद प्रशासन को हुई दुर्घटना की जानकारी, वाहन चालक ने कूद कर बचाई जान।
टिहरी : जिले के पुजारगांव-लवर्खा-डोडग-थापला सड़क पर एक पिकअप वाहन पुजारगांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी है। जबकि वाहन चालक ने कूदकर जान बचा ली है। घटना की जानकारी प्रशासन को 2 घंटे बाद मीडिया के माध्यम से हुई बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और 108 कि टीम मौके पर पहुंची।
थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि रविवार रात करीब 7 बजे वाहन चालक विजेंद्र लाल पिकअप वाहन चलाकर गांव की ओर जा रहा था। तभी अचानक पुजारगांव-डोडग-थापला सड़क पर वाहन अनियंत्रित हो गया। जिससे वाहन 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन में बैठे गौरव (11) पुत्र मनोज व्यास, शंकर (10) पुत्र धर्मानंद, अखिलेश (14) पुत्र प्रकाश लाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को रेस्कयू कर सीएचसी चौंड़-लंबगांव भेजा।