पुलिस मैदान गोपेश्वर में ट्रेड फेयर 2021 का हुआ शुभारंभ

चमोली : गोपेश्वर के पुलिस मैदान में वीरवार को ट्रेड फेयर 2021 का शुभारंभ हो गया है। पर्यारणविद् मुरारी लाल व महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष ऊषा रावत ने मेला का उद्धाटन किया। मेला आयोजक संदीप चौहान ने बताया कि यह मेला 11 दिनों तक चलेगा। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आत्मनिर्भर भारत की थीम पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। बता कि मेला 2 से 12 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न उत्पादों के 55 से अधिक स्टॉल के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए चर्खी, ड्रैगन व अन्य मनोरंज के साधन लगाये गये हैं। मेला संचालक ने बताया कि कोरोना को देखते हुए आयोजन के लिये बाहरी क्षेत्रों से आये सभी व्यपारियों की कोराना जांच करवाई गई है। इस मौके पर बदरीनाथ विधानसभा यूथ अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट, प्रवक्ता तेजवीर कंडेरी, मुकुल बिष्ट और अंजू राणा आदि मौजूद थे।