ट्रैक पर बिगड़ी ट्रैकर की तबियत, हुई मौत

चमोली : जिले के काकभुषंडी ट्रैक की ट्रैकिंग पर एक ट्रैकर की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है। हैली रेस्क्यू कर गोविंदघाट लाये गए ट्रैकर के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
बता दें, बुधवार को देर शाम चमोली जिला कंट्रोल रुम को प्रफुल्ल भोजक नामक ट्रैकर ने डीसीआर को अपने साथ काकभुषंडी ट्रैक पर आये नैनीताल के हल्द्वानी श्री हरी एंक्लेव फेस वन चीनपुर हरीपुरा निवासी रोहित पंत पुत्र गिरीश चंद्र पंत की तबीयत बिगड़ने की सूचना दी। लेकिन देर शाम होने के चलते बुधवार को ट्रैकर को रेस्क्यू नहीं किया जा सका। जिसके बाद वीरवार को यहां हैलीकाप्टर से रोहित को रेस्क्यू कर गोविंदघाट लाया गया। जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। वहीं पुलिस की ओर से मृत के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।