केदारनाथ-रांसी ट्रैक पर एक ट्रैकर की मौत

- एसडीआरएफ ने घायल व्यक्ति को किया रेस्कयू।
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ-रांसी ट्रैक पर गए एक बंगाली ट्रैकर की मार्ग में मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक और अन्य फंसे व्यक्ति को रेस्कयू कर लिया है। घायल व्यक्ति का केदारनाथ धाम के चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार केदारनाथ-रांसी ट्रेक पर गए बंगाल के 10 सदस्यीय दल में से 2 सदस्यों का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने पर चलने में असमर्थ होकर ट्रैक में ही फंस गए। जबकि अन्य 8 लोग पोर्टरों के साथ वापिस लौट आये। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्रेक पर सर्चिंग अभियान के लिये निकला। जँहा विषम परिस्थितियों में उच्चतुंगता क्षेत्र में पैदल सर्चिंग कर केदारनाथ से 6 किमी दूर महापंथ के पास बर्फीली चट्टानों के बीच दोनों पर्यटकों को खोज निकाला। जंहा 34 वर्षीय आलोक विश्वास पुत्र बाबुल विश्वास, सगुना, पश्चिम बंगाल की मौत हो चुकी थी। जबकि 38 वर्षीय विक्रम मजूमदार पुत्र बिमान मजूमदार, 24 परगना, पश्चिम बंगाल की घायल थे। जिस पर टीम ने विक्रम को रेस्कयू कर केदारनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराया। जँहा उनका उपचार किया जा रहा है।