पर्यटन मंत्री ने राज्यभर के होटल, होम स्टे, रिजॉर्ट की सूची की तलब की

देहरादून: राज्य में संचालित होटल, होम स्टे और रिजार्ट में वनन्तरा जैसी घटना न हो इसे लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये हैं। उन्होंने मामले में पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे को निर्देशित कर राज्य भर के रिजॉर्ट होटल और होमस्टे की सूची तैयार करने के निर्देश दी है। साथ ही पंजीकृत व बिना पंजीकरण के संचालित किये जा रहे रिजॉर्ट होटल और होमस्टे की सूची भी तलब की है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सचिव पर्यटन को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में बिना पंजीकरण के चल रहे रिजॉर्ट, होटल और होमस्टे किसकी इजाजत से चल रहे हैं, इसकी जांच की जाए। कहा कि उनके संज्ञान में आया है नदियों के किनारे बने रिजॉर्ट, होटल और होमस्टे में आने वाले कुछ अवांछित तत्व नदी के किनारे बैठकर मांस एवं मदिरा का सेवन करते हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
उन्होंने नियम विरूद्ध नदियों के किनारे बनने वाले रिजॉर्ट, होटल और होमस्टे पर भी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। रिजॉर्ट, होटल और होमस्टे पर चल रही दबिश की कार्यवाही पर उन्हांेने कहा कि पुलिस उन्ही रिजॉर्ट, होटल और होमस्टे पर दबिश दे रही है। जिनका संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री महाराज ने सचिव पर्यटन से कहा है कि वनन्तरा जैसी पुनरावृति दोबारा ना हो इसलिए राज्य में चल रहे सभी वैधानिक और अवैधानिक होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे की सूची तत्काल तैयार की जाए और उनके पंजीकरण सहित अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाये।