रोपवे से औली जाना हैं! करना होगा दो दिन इंतजार

जोशीमठ: आप विश्व प्रसिद्ध औली का दिदार रोपवे से करना चाहते हैं, तो आपको दो दिनों तक इंतजार करना होगा। यहां जीएमवीएन की ओर से जोश्ीामठ-औली रोपवे का संचालन आगामी दो दिनों के लिये बंद कर दिया गया है। यहां अब बुधवार को रोपवे का संचालन शुरु किया जाएगा। रोपवे मैनेजर दिनेश भट्ट ने बताया कि रोपवे का संचालन मंेटिनेंस के लिये सोमवार और मंगलवार को बंद रखा जाएगा। जिसके चलते दो दिनों तक औली जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सड़क मार्ग से ही आवाजाही करनी होगी।