वाहन दुर्घटना में तीन की मौत एक घायल

- एसडीआरएफ की टीम ने शवों और घायल को किया रेस्कयू।
देहरादून : कालसी-चकराता सड़क पर एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी है। जबकि कार में सवार एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की डाकपत्थर व चकराता पोस्ट पर तैनात टीमों ने मृतकों के शव और घायल को रेस्कयू किया।
जानकारी के अनुसार ज्ञानेंद्र सैनी (48) वर्ष पुत्र नरपन सिंह, निवासी 361 मातीवाला गाजियाबाद, ऋषभ जैन (27) पुत्र अतुल जैन, निवासी पंचवटी कॉलोनी गाजियाबाद, सूरज कश्यप (27) वर्ष निवासी गाजियाबाद और लवलीना वर्मा (40) पत्नी निशांत वर्मा, निवासी छोटा बाजार सहादरा, दिल्ली
देहरादून से चकराता जा रहे थे। इस दौरान साहिया नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई जा गिरी जिससे ऋषभ जैन, सूरज कश्यप और लवलीना वर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि ज्ञानेंद्र सैनी गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद मिली सूचना पर यँहा एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर खाई से शवों को निकालकर पुलिस को सौंपा। जबकि घायल को उपचार के लिये चिकित्साल भिजवा दिया है।