गोपेश्वर में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

चमोली : स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में शुक्रवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरु हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर आयोजित आठ सौ मीटर सीनियर बालिका वर्ग की दौड़ में गैरसैंण की बबिता प्रथम, नारायणबगड़ की सरिता द्वितीय व थराली की सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में दशोली के रोहित राणा, पोखरी के विजय शाह व दशोली के चंदन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान यहां राजकीय बालिका इंटर काॅलेज गोपेश्वर व राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड़ की छात्राओं की ओर से सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, प्रधानचार्य केएस बंडवाल, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी, महामंत्री प्रकाश चैहान, केएस रावत, डीएस कंडेरी, केसी पंत, गोपाल बिष्ट, पृथ्वी सिंह रावत, जयदीप झिंक्वांण, कमल चैहान, लता झिंक्वांण, एनएस सती, लक्ष्मी नेगी, सीमा पुंडरी आदि मौजूद थे।