छात्रसंघ के 6 पदों के लिये तेरह प्रत्याशियों ने किए नामांकन

चमोली : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्रसंघ के छः पदों हेतु कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। छात्रसंघ निर्वाचन अधिकारी डॉ एसएस रावत ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु अंशुल भंडारी, धीरज सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु लक्ष्मण सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, उपाध्यक्ष पद हेतु नीरज सिंह, गौरव सिंह बिष्ट, सचिव पद हेतु नितिन सिंह, रोहित कुमार, सहसचिव पद हेतु सागर, पवन सिंह, कोषाध्यक्ष पद हेतु अंजली नेगी जबकि कार्यकारिणी सदस्य हेतु कनिष्का एवं किशन सिंह ने नामांकन पत्र भरा है। प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच एवं नाप वापसी की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी जबकि 24 दिसम्बर को छात्रसंघ चुनाव हेतु मतदान करवाया जाएगा।