जोशीमठ में होगा शंकराचार्य का भव्य नागरिक अभिनन्दन

जोशीमठ : ज्योतिषपीठ की ओर आयोजित होने वाले महा समागम के लिये पहली बार तीन पीठों के शंकराचार्य जोशीमठ पहुंच गए हैं। उनके जोशीमठ पहुंचने पर नगरवासियों और श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान बद्रीनाथ टैक्सी स्टैंड से गांधी मैदान तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। ज्योर्तिमठ में तीनों शंकराचार्य का पूजन किया गया। सोमवार को ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के तहत यँहा नगर में शोभा यात्रा के आयोजन के साथ ही रविग्राम खेल मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जंहा शंकराचार्यों के प्रवचनों के साथ ही मंगल गीतों और जागरों की प्रस्तुति भी लोक कलाकारों की ओर से दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान रम्माण का भी मंचन किया जाएगा।