शिव मंदिरों में जलाभिषेक को उमड़ा आस्था का सैलाब

चमोली : श्रावण मास के पहले सोमवार की जिले शिव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिये शिव भक्तों का सुबह से ही तांता लग गया है। जिले में बद्रीनाथ धाम के केदारेश्वर मन्दिर में स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों ने जलाभिषेक किया। वंही जिले के बैरासकुण्ड, गोपेश्वर, कल्पेश्वर, रुद्रनाथ, तुलसी महादेव, बतलेश्वर, सकलेश्व, टपकेश्वर में सुबह से जलाभिषेक के लिये भक्त लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जिससे मंदिरों में खासी चहल पहल बनी हुई है।