नदी के पत्थरों में कूद मारते हुए नदी में गिरा युवक, हुआ लापता

- एसडीआरएफ ने युवक की खोज के लिये शुरू किया सर्च अभियान
देहरादून : ऋषिकेश के निम बीच पर नदी के पत्थरों में कूद मारते हुए एक युवक नदी में गिर कर लापता हो गया है। सूचना मिलने के एसडीआरएफ की ओर से युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।
एसडीआरएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ के मीनाक्षीपुरम निवासी 25 वर्षीय सुनील सैनी पुत्र सुनील सैनी अपने तीन दोस्तों के साथ बरेली से ऋषिकेश घूमने आया था और नीम बीच के पास पाण्डु पत्थर के ऊपर से नदी में मारने लगा व दो जम्प मरने के बाद तीसरी जम्प में व्यक्ति नदी से बाहर नहीं आया। घटना की सूचना मिलने पर उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर नदी में युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।