नगर में प्रतीक्षालय बने आवारा मवेशियों की शरण स्थली, पसरी गन्दगी

चमोली : स्वछता को लेकर भले हो देश में बड़े पैमाने पर अभियान संचालित किये जा रहे हैं। लेकिन चमोली जिले के जिला मुख्यालय में नगर पालिका क्षेत्र में अभियान को लेकर सुस्त कार्य प्रणाली दिखाई दे रही है। नगर में कई स्थानों पर बनाये गये प्रतिक्षालय आवारा मवेशियों की शरणस्थली बने हुए हैं। जिससे यहां गंदगी पसरी हुई है।
बता दें, चमोली-गोपेश्वर नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जिम्मा नगर पालिक परिषद का है। जिसके लिये नगर क्षेत्र में पालिका की ओर से बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है। लेकिन पालिका के अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही से यहां सफाई व्यवस्था पटरी से उतरने लगी है। जहां नगर क्षेत्र में बने कई प्रतिक्षालय मवेशियों की शरण स्थली बने हुए हैं। वहीं चमोली घाट पर बने शौचालयों में सफाई व्यवस्था न होने से यहां भी गंदगी पसरी हुई है। ऐसे में सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका प्रशासन की कार्य प्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थानीय निवासी तारेंद्र सिंह, मनोज कुमार और सतेंद्र का कहना है कि नगर के प्रतिक्षालयों में मवेशियों के रहने से यहां गोबर और गंदगी पसरी हुई है। ऐसे में प्रतिक्षालयों में बैठना तो दूर खड़ा होना भी दूभर हो रहा है।