लापता भाई की खोज को विधायक से पीड़ित भाई ने लगाई गुहार

चमोली : आदिबदरी तहसील के प्यूंरा गांव के हरेंद्र का 1 नवम्बर से कोई सुराग नहीं मिल रहा है। जिसके बाद से उसका भाई सुंदर नेगी जहां उसकी खोजबीन के लिये दर-ब-दर भटक रहा है। वहीं परिवार के अन्य लोग भी हरेंद्र की कुशलता का लेकर परेशान है। ऐसे में अब हरेंद्र के भाई सुंदर ने मामले में कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी से हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है।
सुंदर सिंह नेगी ने बताया कि हरेंद्र सिंह (24) पुत्र स्वर्गीय हुकुम सिंह नेगी 28 अक्तूबर को जामनगर गुजरात से अपनी शादी के लिये घर को निकाल था। जिसके बाद 1 नवम्बर को आईएसबीटी देहरादून से उसने आखिरी बार अपने घरवालों से बात की थी। वह शादी को लेकर उत्साहित था। लेकिन 1 नवम्बर के बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है। सुंदर ने बताया कि 1 नवम्बर को बात होने के बाद जब हरेंद्र से सम्पर्क नहीं हो सका तो उन्होंने 24 घंटे तक हरेंद्र की खोजबीन के बाद आईएसबीटी पुलिस चौकी में अपने भाई की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन वर्तमान तक उसका कोई भी सुराग नहीं मिल सका है। बताया कि हरेंद्र की आगामी 16 नवम्बर को शादी होनी निर्धारित है। ऐसे में वह गुजरात से लौटते वक्त अच्छी रकम लेकर घर आ रहा था। जिसके चलते उसकी कुशलता को लेकर चिंता दिन बढने के साथ ही बढती जा रही है। सुंदर अब अपने भाई की खोजबीन के लिये दर-ब-दर भटक रहा है।