पुल की रेलिंग तोड़ खाई में गिरा वाहन, 2 युवकों की मौत

- एसडीआरएफ की टीम ने किया मृतकों को रेस्कयू।
रुद्रप्रयाग : बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग में फायर सर्विस स्टेशन के पास एक वाहन पुल की रेलिंग तोड़कर खाई में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल और मृतकों को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर से रतूड़ा की ओर आ रहा वाहन अग्नि शमन विभाग के कार्यालय के समीप अनियंत्रित हो गया। जिससे वाहन यँहा पुल की रेलिंग तोड़कर 90 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार अंकित (26) पुत्र रघु लाल व वासुदेव (25) पुत्र शोभाराम की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि राहुल पुत्र विजय लाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिस पर स्थानीय लोगों ने जंहा घायल राहुुल को रेस्क्यू कर चिकित्सालय भेजा वही वाहन में 2 लोगों के फंसे होने की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की ओर से दी गई सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन को काटकर वाहन में फंसे मृतकों के शवों को निकालकर पुलिस को सौंपा। वाहन में सवार तीनों युवक रतूड़ा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।