अमूल के दो उत्पाद जांच में मानकों पर नहीं उतरे खरे, विभाग ने पुनः विश्लेषण की कार्रवाई की शुरु

चमोली : जिले में खा़द्य संरक्षण एवं औषधी विभाग की ओर से की गई जांच में अमूल कम्पनी के दो उत्पादों के सैम्पल मानकों पर खरे नहीं पाये गये हैं। ऐसे में विभाग की ओर से अब अमूल कंपनी के इन उत्पादों के पुनः विश्लेषण की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। अभिहित अधिकारी अमिताभ जोशी ने बताया कि दीपावली के पर्व पर विभाग ने जिले के विभिन्न स्थानों से दो दर्जन खाद्य उत्पादों के नमूने जांच के लिये भेजे थे। जिनमें से अमूल कम्पनी के दो दूध के उत्पाद जांच में मानकों पर खरे नहीं पाये गये हैं। ऐसे में विभाग ने उत्पादों के पुन विश्लेषण हेतु 46 (4) की कार्यवाही शुरु कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित तिथि तक यदि कंपनी की ओर अपील नहीं की जाती तो मामले में विभाग की ओर से कपंनी के विरूद्ध न्यायालय में वाद दायर कर दिया जाएगा।