बारात का वाहन गिरा खाई में, चार लोगों की मौत, तीन घायल

- एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाकर रेस्क्यू किये शव
अल्मोड़ा: जिले की शेराघाड रोड़ पर लिगुडता मोड के समीप एक बारात का वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। जिसमें वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाकर चारों लोगों के शवों को रेस्क्यू कर लिया है।
जानाकरी के अनुसार अल्मोड़ा के शेराघाड रोड़ पर लिगुडता मोड के समीप बेरीनाग में शादी समारोह में शामिल हो लौटते वक्त वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसके चलते वाहन में सवार तीन लोग जहां घायल हो गये। वही काफलीगैर निवासी जयन्त सिंह (65) पुत्र बच्ची सिंह, अनिता (32) पत्नी मंगल सिंह, समर (10) पुत्र मंगल सिंह व डोरियाल गांव निवासी सीमा (36) पत्नी जगदीश सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर उप निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर जहां घायलों को एम्बुलेंस की मदद से चिकित्सालय में भर्ती करवाया। वहीं मृतकों के शव राजस्व पुलिस को सौंप दिये हैं।