बारात की बस दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ की टीमें मौके को रवाना

- बस में 40 लोगों के सवार होने की सूचना।
पौड़ी : जिले के धुमामोट क्षेत्र के टिमरी गांव में एक बारात की बस खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। बस लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 40 लोग सवार बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी हैैं।