बदरीनाथ धाम में शुरु होंगी कपाट बंद होने की प्रक्रियाएं

चमोली: बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवम्बर को शीतकाल के लिये बंद किये जाएंगे। जिसके तहत मंगलवार से धाम में कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। मंगलवार को मंदिर परिसर में स्थित गणेश मंदिर के कपाट बंद होने के साथ प्रक्रियाएं शुरु की जाएंगी।
बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि परम्परा के अनुसार बदरीनाथ के कपाट बंद होने की प्रक्रियाएं 15 नवंबर को भगवान गणेश के मंदिर के कपाट बंद होने के साथ की जाएगी। जिसके बाद 16 नवंबर को आदिकेदारेश्वर मंदिर, 17 नवंबर को खड़क पुस्तकों को गर्भगृह में रख वेद ऋचाओं का वाचन बंद होगा तथा 18 नवंबर को मां लक्ष्मी को गर्भगृह में विराजमान होंगी। जिसके बाद 19 नवम्बर को पंचाग गणना और धार्मिक मान्यताओं के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिये बंद कर दिये जाएंगे।