दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

- दो युवकों को माल के साथ किया गिरफ्तार
थराली : चमोली के नारायणबगड़ में 18 मार्च को दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त दो युवकों को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 मार्च को नारायणबगड़ बाजार में फोटो स्टूडिया व मोबाइल कम्युनिकेशन की दुकान के मालिक वीरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र हुकम सिंह नेगी ने थाना थराली में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अज्ञात चोरों की खोजबीन शुरु कर दी। विवेचना के दौरान उप निरीक्षक नवीन सिंह व पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से घटना में संलिप्त नवराज बहादुर (31) पुत्र तेज बहादुर निवासी ग्राम- कुसे-7 थाना खलंगा, अंचल भेरी नेपाल व झलक बहादुर (20) पुत्र तिलक बहादुर निवासी ग्राम धारापानी थाना खलंगा, जिला जार नेपाल को परखाल तिराहे पर स्थित जंगलात नर्सरी से गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के पास से 4 मोबाइल फोन व 1 टैब बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों की ओर से 2 माह पूर्व देवाल में चोरी की घटना को अंजाम देने का जुर्म भी कबूल किया गया है। पुलिस की ओर से मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बृजमोहन राण, संतोष, हरीश, मनवीर व अजय शामिल थे।