होटल के कमरे में बेसुध मिला व्यक्ति, चिकित्सकों ने मृत किया घोषित

चमोली : जोशीमठ नगर के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने थाना जोशीमठ को नगर के एक होटल में वीरवार को रुके हरियाणा, जिला सोनीपत, थाना बरोदा, ग्राम जागती निवासी 51 बर्षीय रघुवीर पुत्र महेश चंद्र दरवाजा नहीं खोल रहा है। जिसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक चित्रगुप्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जंहा उन्होंने जँहा दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो वँहा रघुवीर को बेसुध पाया गया। जिस पर टीम की ओर से जब उसे सीएचसी जोशीमठ लाया गया तो वँहा परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। जिसके बाद पुलिस की ओर से मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।