चार धामों के कपाट बंद होने का क्रम आज होगा शुरू

देहरादून : उत्तराखण्ड के चार धामों के शीतकाल के लिये कपाट बंद होने का क्रम आज गंगोत्री मन्दिर के कपाट बंद होने के साथ शुरू हो जाएगी। आज परम्परा और विधि विधान से शीतकाल के लिये 12 बजकर 1 मिनट पर बन्द कर दिए जाएंगे। जबकि 27 अक्टूबर प्रात: साढे़ आठ बजे श्री केदारनाथ धाम व दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में यमुनोत्री मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। जिसके पश्चात 19 नवंबर को अपराहन 3 बजकर 35 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। जिसके साथ ही राज्य में संचालित होने वाली चार धाम यात्रा इस वर्ष के लिए समाप्त हो जाएगी।
इसी क्रम में चमोली और रुद्रप्रयाग में स्थित पंच केदारों में से द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 18 नवंबर तथा तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट 7 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।