अलकनंदा नदी मेें हिल कटिंग का मलबा उडेल रही निर्माणदायी कंपनी की मशीनें

चमोली: जिले में चार धाम सड़क योजना के तहत बदरीनाथ हाईवे के बिरही चाड़े पर सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनी की ओर से खुलेआम नमामि गंगे परियोजना की अपदेखी कर मलबा निस्तारण किया जा रहा है। यहां सड़क का चैड़ीकरण कर रही कंपनी की ओर से डंपिंग जोन में मलबा निस्तारण करने के बजाया हिल कटिंग का मलबा अलकनंदा नदी में उडेला जा रहा है। दशोली के ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल ने कहा कि सरकार की ओर नदियों की स्वच्छता को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। लेकिन यहां बदरीनाथ हाईवे के चैड़ीकरण कार्य में जुटी निजी कंपनी की ओर से सरकार के इन प्रयासों को खुलेआम पलीता लगाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग उठाई है।